सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के उपयोगिताएं जोन में दिनांक 22 जुलाई, 2022 को आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) श्री आशीष लाल को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में आॅपरेटर कम तकनीशियन (पीएसडीपी) श्री गौरव कुमार, वरिष्ठ तकनीशियन (ओपी-2) श्री मोभारत राम नेताम, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (जल प्रबंधन विभाग), श्री परमानंद रामटेक, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (पीएलईएम) श्री भूखउ एवं चीफ मास्टर ओसीटी (सीएएस एवं सीडब्ल्यूपी) श्री अभय कुमार पुराणिक को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) श्री गिरीश ए सोरटे, महाप्रबंधक (सीएएस एवं सीडब्ल्यूपी) श्री कुनाल दासगुप्ता, महाप्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (पीएलईएम) श्री एम व्ही बाबू, महाप्रबंधक द्वय (ओपी-2) श्री पी सी बाग व श्री मोहम्मद नदीम खान एवं महाप्रबंधक (पीएसडीपी) श्री आर पी अहिरवार ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवन साथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समारोह के दौरान पुरस्कारों के संचालन और वितरण में सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्मिक कार्यालय शक्ति एवं विद्युत के सहायक प्रबंधक, श्री गिरीश कुमार मढ़ारिया द्वारा किया गया।
शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए उपयोगिताएं जोन के अधिकारी एवं कर्मचारी
122