बालोद-
कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने कल जिला चिकित्सालय बालोद में विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर जिला चिकित्सालय में सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे प्रतिदिन प्रातः एवं सांयकाल ओपीडी में उपस्थित रहें। अस्पताल पहुचने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करें।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा. एस.एस.देवदास ने बताया कि विगत दिनों कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान आईसीयू कक्ष बंद पाए जाने पर उसे शुरू करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला चिकित्सालय में आईसीयू को प्रारंभ कर दिया गया है। आईसीयू में 04 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। साथ ही ओपीडी में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन गर्भवती महिला एवं सामान्य भर्ती मरीजों का चिकित्सक की सलाह के बाद सोनोग्राफी किया जाता है।
जिला चिकित्सालय बालोद में ICU प्रारंभ, मरीजों को सोनोग्राफी की मिल रही सुविधा
112
previous post