Home खास खबर BSP: नेहरू आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

BSP: नेहरू आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रदर्शनी उद्घाटित

by Surendra Tripathi
भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड के सभी इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में “आईकाॅनिक वीक” का आयोजन 04 से 10 जुलाई, 2022 के मध्य किया जा रहा है। इस वीक के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने शिक्षा विभाग, नगर सेवाएं विभाग के सहयोग से सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस में स्थापित नेहरू आर्ट गैलरी में आज 07 जुलाई, 2022 को  शालेय बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के चयनित और पुरस्कृत चित्रों की एक प्रदर्शनी शाम को आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा ने किया दीप प्रज्वलन करके किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री संजय कुमार,  महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी सहित संयंत्र के शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, नगर सेवाएं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बच्चें एवं उनके पालकगण मौजूद थे।
नेहरू आर्ट गैलरी में सुबह बच्चों के लिए आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं – इलेक्ट्रिकल) श्री दिनेश कुमार, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण और शिक्षा विभाग के सदस्य उपस्थित थे।
संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की गई पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं और चयनित चित्रों का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया। यह प्रदर्शनी 7 से 9 जुलाई, 2022 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 से 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली है। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को 09 जुलाई, 2022 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित एक समारोह में  पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
Share with your Friends

Related Posts