भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा एवं सांस्कृतिक विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर 21 जून, 2022 को अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मुख्य आयोजन भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 6.30 बजे से विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास किया जायेगा। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न शालाओं में भी योगाभ्यास कराया जायेगा। इसके साथ ही योग की आवश्यकता और उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला जायेगा।
इसके अतिरिक्त इस्पात नगरी की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा भी इस्पात नगरी के विभिन्न सेक्टरों में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। यह मस्तिष्क और शरीर की एकता को बनाये रखने में मदद करता है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने वाला है। स्वास्थ्य और मानव हित के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है। भारत की योग पद्धति को आज विश्व में अनेक देशों द्वारा मान्यता दी जा चुकी है। 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।