Home कोविड -19 महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ी

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार बढ़ी

by Surendra Tripathi

बीते दो साल से अधिक समय से कोरोना महामारी वैश्विक चिंता का विषय बनी हुई है। विशेषज्ञ भी ये कहने की स्पष्ट स्थिति में नहीं हैं कि कोरोना महामारी कब तक खत्म होगी। देश में पिछले 10 दिनों में बढ़ते संक्रमण के मामले और भी डराने लगे हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,12,462  हो गई। एक और मरीज की मौत होने के बाद कुल मृतक की संख्या 147871 हो गई। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रोन स्वरूप के बीए.4 उपस्वरूप के तीन मामले और बीए.5 उपस्वरूप का एक मामला सामने आया है और ये सभी मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। बीए.4 और बीए.5 कोरोना वायरस के अत्यंत संक्रामक ओमिक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप है।

Share with your Friends

Related Posts