Home छत्तीसगढ़ BSP: संयंत्र के सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु विचार-मंथन

BSP: संयंत्र के सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु विचार-मंथन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने संयंत्र में सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु तथा दुुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु डायरेक्टर इंचार्ज सभागार में विभिन्न श्रमिक संघों तथा बीएसपी आॅफिसर्स एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों से सारगर्भित चर्चा की। इस बैठक में संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक (आई आर एवं ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ) श्री जे एन ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

इसके साथ ही इस बैठक में आॅफिसर्स एसोसिएशन से श्री एन के बंछोर व श्री परविंदर सिंह, सेल-एससीएसटी फेडरेशन की ओर से श्री सुनील रामटेके, इंटक से श्री संजय साहू व श्री पूरन वर्मा, सीटू से सुश्री सविता मालवीय एवं श्री एस पी डे, बीएमएस के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा एवं श्री रविशंकर सिंह, इस्पात श्रमिक मंच से श्री राजेश अग्रवाल व शेख महमूद, बीएसपी वकर्स यूनियन से श्री उज्जवल दत्ता एवं श्री खूबचंद वर्मा तथा एटक से श्री विनोद सोनी विशेष रूप से मौजूद थे।

संयंत्र के निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने बैठक में अपनी बात रखते हुए सर्वप्रथम संयंत्र द्वारा सुरक्षा सुनिष्चित करने हेतु किये जा रहे समग्र प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्मिकों की सुरक्षा हमारे लिए हमेशा से सर्वोपरि है। वर्तमान परिस्थितियों में हम अपने प्रयासों को और सुदृढ़ करना चाहते है।

उन्होंने संयंत्र के सुरक्षा तंत्र को और सुदृढ़ करने हेतु सभी को मिलकर काम करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र प्रबंधन सुरक्षा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। हम अपने प्रयासों को यूनियन तथा ओए के साथ मिलकर और अधिक सुदृढ़ करना चाहते है। जिससे संयंत्र में दुर्घटनाओं को रोका जा सके। समय-समय पर आप सभी अपने सुझाव से हमें अवगत कराते रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में आप सभी से सहयोग अपेक्षित है। हम सब मिलकर संयंत्र में एक सुरक्षित कार्य-वातावरण बनायेंगे। जिससे संयंत्र के सुरक्षा को एक नयी दिशा प्राप्त हो।

उपस्थित यूनियन व ओए के पदाधिकारियों ने संयंत्र के सुरक्षा तंत्र को बेहतर बनाने तथा सुदृढ़ करने हेतु अपने-अपने सुझाव रखें। जिससे संयंत्र के दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने प्रबंधन के इस संयुक्त प्रयास की प्रशंसा करते हुए सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु विभिन्न सुझाव साझा किये। इन सुझावों में जहां ठेका श्रमिकों के सुरक्षा प्रशिक्षण को और अधिक व्यावहारिक बनाने का सुझाव दिया गया वहीं हाॅट शाॅप व विभिन्न उत्पादन मिलों आदि में विशेष प्रशिक्षण देने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही दुर्घटनाओं के मूल कारण का विश्लेषण कर वास्तविक कारणों को दूर करने हेतु त्वरित कदम उठाने का भी सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल के संयुक्त निरीक्षण की भी चर्चा की गई। इसके साथ ही संयुक्त सुरक्षा समिति के निर्माण का भी सुझाव दिया गया। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर हम मिलकर काम करेंगे तो निश्चित ही हमें बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस बैठक में उपस्थित सभी यूनियन व आॅफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सुरक्षा को सुदृढ़ करने में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Share with your Friends

Related Posts