Home छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022: निर्वाचन के संचालन के प्रेक्षण कार्य के लिए प्रेक्षक नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022: निर्वाचन के संचालन के प्रेक्षण कार्य के लिए प्रेक्षक नियुक्त

by Surendra Tripathi

बालोद –
जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा निर्वाचन के संचालन के प्रेक्षण कार्य के लिए श्रीमती निष्ठा पाण्डे तिवारी, रा.प्र.से. 2013 संयुक्त कलेक्टर जिला-राजनांदगांव को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्रीमती निष्ठा पाण्डे तिवारी का आगमन जिला बालोद में हो गया है। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन ग्राम पंचायतों के 04 सरपंच एवं 43 पंच पदों का निर्वाचन संपन्न किया जा रहा है। आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 03 जून 2022 से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ है। 09 जून 2022 गुरूवार अपरान्ह 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 10 जून 2022 को प्रातः 10.30 बजे से संबंधित खण्ड मुख्यालय में रिटर्निंग आफिसर द्वारा संवीक्षा की जावेगी। 13 जून 2022 को अपरान्ह 03 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तक ली जाएगी। तत्पश्चात् अपरान्ह 03 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रतीक आबंटन किया जायेगा। दिनांक 28 जून 2022 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03  बजे तक मतदान किया जायेगा। मतदान पश्चात् अपरान्ह 03 बजे से संबंधित मतदान केन्द्र में मतगणना की जायेगी। निर्वाचन संबंधी शिकायत व आपत्ति प्रेक्षक महोदय को किया जा सकता है। प्रेक्षक महोदय सर्किट हाउस बालोद में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है। उनका दूरभाष नम्बर +91-9827986654 है।

Share with your Friends

Related Posts