सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-3 विभाग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आरएमपी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरएमपी-3 बिरादरी ने विभाग में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कुल 25 पौधे रोपे गए, साथ ही इन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। श्री श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु आरएमपी-3 बिरादरी कृत संकल्पित है। हमें पौधा लगाने के साथ ही इसे सुरक्षित व संरक्षित भी करना होगा। जिससे इस धरा को हरियाली का उपहार दे सके।
उल्लेखनीय है कि आरएमपी-3 एक माॅडेक्स इकाई है अपने स्थापना काल से ही पौधारोपण करते आ रही है। अब तक आरएमपी-3 की टीम ने लगभग 200 पौधे लगा चुके है और इन्हें सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास भी कर रहे हैं। वर्तमान में किए गए वृक्षारोपण में मुख्य रूप से नीम का पौधा लगाया गया है जो पर्यावरण के लिए विशेष अनुकूल माना जाता है। आरएमपी-3 अपने उत्पादन गतिविधियों के साथ-साथ पर्यावरणीय प्रयासों को भी निरन्तर अंजाम देता आ रहा है।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में विभाग के महाप्रबंधक श्री रतन मुखर्जी, श्री रामपाल, श्री सुषांता पाल, उपमहाप्रबंधक श्री दीगेन्द्र कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण व ठेका श्रमिक उपस्थित थे।