प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को डेनमार्क की अपनी ‘‘सार्थक’’ यात्रा के बाद फ्रांस के लिए रवाना हो गए। डेनमार्क की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने नॉर्डिक देशों के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं और दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘डेनमार्क की अपनी सार्थक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस के लिए रवाना हो गये हैं।’’ विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘यात्रा के दौरान डेनमार्क के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया गया। नॉर्डिक देशों और क्षेत्र के साथ सहयोग को बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोपेनहेगन यात्रा समाप्त हुई। प्रधानमंत्री मोदी अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करने के वास्ते पेरिस के लिए रवाना हुए।’’ मोदी तीन यूरोपीय देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को बर्लिन से यहां पहुंचे थे। मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन के साथ ‘‘सार्थक बातचीत’’ की थी।
डेनमार्क यात्रा के बाद PM मोदी फ्रांस के लिए हुए रवाना
130