Home कोविड -19 UP :कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले दर्ज

UP :कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले दर्ज

by Surendra Tripathi

उत्तर प्रदेश  सरकार में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 98,956 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 163 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,00,23,467 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 55 लोग तथा अब तक कुल 20,47,595 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 798 एक्टिव मामले है। प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 18 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 5,06,830 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,28,59,681 तथा दूसरी डोज 12,75,29,244 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,31,98,411 तथा दूसरी डोज 85,74,460 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 33,47,814 व 5,230 को दूसरी डोज दी गयी। कल तक 26,06,912 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 30,81,21,752 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Share with your Friends

Related Posts