130
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,062 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,86,256 हो गई और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 5,27,134 हुई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 20 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। बीते करीब 7 महीने में ये सबसे ज्यादा है। दिल्ली में इस समय 5387 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 563 मरीज अस्पताल में भर्ती बताए जा रहे हैं। वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में 90 प्रतिशत लोगों ने प्रीकॉशन डोज नहीं ली है।