150
दिल्ली: नवरात्र के दौरान दक्षिण दिल्ली में मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी. किसी मांस दुकानदार ने इस दौरान दुकानें खोलीं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने सोमवार को यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान दिल्ली की 99 फीसदी घरों में लोग लहसुन-प्याज तक का इस्तेमाल नहीं करते. इसलिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने तय किया है कि इस दौरान मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी. मंगलवार से इस आदेश को लागू किया जायेगा.