Home छत्तीसगढ़ किसानों के बैंक खातों में चौथी किश्त की राशि खाते में जमा

किसानों के बैंक खातों में चौथी किश्त की राशि खाते में जमा

by Surendra Tripathi

रायपुर-

धान उपार्जन वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले 20 लाख 53 हजार कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त की राशि 1024 करोड़ 61 लाख रूपए का भुगतान किसानों के खाते में प्रदेश के सहकारी बैंकों के द्वारा कर दिया गया है।

जिला सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा 9000 रूपए प्रति एकड़ न्याय योजना की राशि का भुगतान किया जाना था, जिसके अंतर्गत वर्ष 2020-21 में धान बेचने वाले 20 लाख 53 हजार किसानों को न्याय योजना की कुल राशि 5521 करोड़ 44 लाख रूपए का भुगतान किया जाना था। बैंकों के द्वारा पूर्व में तीन किश्तों में इन किसानों को 4496 करोड़ 83 लाख रूपए का भुगतान पूर्व में ही किया जा चुका है। न्याय योजना की शेष बची राशि 1024 करोड़ 61 लाख रूपए की अंतिम किश्त के रूप में 31 मार्च को जारी कर दी गई है। यह राशि किसानों के खाते में बैंकों द्वारा जमा कराई गई है। बैंकों से राशि जमा होने के एसएमएस भी किसानों के पास पहुंच रहे है, जिन किसानों के पास राशि जमा होने की सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, उनके खातों में भी राशि 1-2 दिवस में जमा हो जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts