सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की रावघाट लौह अयस्क खनन परियोजना में संयंत्र द्वारा वर्षों से निभाई जा रही निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियां के अंतर्गत खनन प्रभावित ग्राम एवं जिले के अन्य गांवों में पेयजल व्यवस्था, नारायणपुर/अबूझमाड़ क्षेत्र के बालिकाओं को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा बीएससी नर्सिंग का कोर्स कराया जाना, खनन प्रभावित गांवों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं खनन परियोजना में रोजगार उपलब्ध कराने प्रशिक्षण, खेल गतिविधियां एवं प्रशिक्षण, उन्नत कृषि तकनीक का प्रशिक्षण, गांव-गांव में सोलर लाईट और सोलर स्ट्रीट लाईट एवं सोलर लालटेन का वितरण, सामुदायिक भवन का निर्माण सहित अन्य जनहितकारी कार्य के अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविरों का निरंतर आयोजन किया जाता रहा है। रामकृष्ण मिशन आश्रम को अबूझमाड़ क्षेत्र के कुंदला एवं आकाबेड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु ओपीडी भवन निर्माण के लिए राशि भी प्रदान की गयी है। वहीं बीएसपी द्वारा रामकृष्ण मिशन आश्रम के माध्यम से रावघाट खदान क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल मेडिकल सेवाएँ प्रदान की जा रही है। साथ ही गंभीर मरीजों का उपचार हेतु व्यवस्था की जा रही है।
इसी कड़ी में 23 मार्च 2022 को रावघाट खदान क्षेत्र के खोड़गाँव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने हेतु रामकृष्ण मिशन आश्रम के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र के संचालन हेतु सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के बीच एम्ओयू पर हस्ताक्षर किये गये। स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थापना हेतु एक अन्य एम्ओयू पर हस्ताक्षर किया गया। तत्पश्चात स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थापना भूमिपूजन किया गया। स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होने तक खोड़गाँव में ही निःशुल्क चिकित्सा हेतु अस्थाई रूप से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन प्रारंभ कर दी गयी है जिसमें एक महिला डॉक्टर, एक नर्स, एक ड्रेसर एवं दवाई वितरण हेतु फार्मासिस्ट की सेवाएँ ली जा रही है।
स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में भिलाई इस्पात सयंत्र के सीजीएम (खदान एवं रावघाट) श्री समीर स्वरुप एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सचिव स्वामी व्यापतानंद जी सहित संयंत्र के खदान एवं रावघाट विभाग के अन्य अधिकारी एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम के अन्य स्वामीजी उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त खोड़गाँव ग्राम पंचायत के उप सरपंच, नारायणपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अन्य सम्मान्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
खोड़गाँव में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ हेतु केंद्र के संचालन में निशुल्क चिकित्सा सेवाएं के अंतर्गत गंभीर मरीजों का उपचार हेतु व्यवस्था भी शामिल है।