दिल्ली– देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात को ‘स्टेट्स आफ कंसर्न’ घोषित किया गया है। कुल 28 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 फीसद से ऊपर पहुंच गई है। वहीं 43 जिलों में यह दर 5-10 प्रतिशत है। पिछले आठ दिन में देश में 6.3 गुना तेजी से मामले बढ़े हैं। इस बीच महाराष्ट्र में बुधवार को 26 हजार से ज्यादा, बंगाल में 14 हजार से ज्यादा और दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,538 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 5,331 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में अब तक ओमिक्रोन के मामले 797 है, जिसमें से 330 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले सामने आए हैं, 714 रिकवरी हुईं और कोरोना से 3 की मौत हुई।
देश में कोरोना के मामलों में भारी उछाल
140
previous post