135
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के दो साल के बाद केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र से जुड़ा एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। दुबई की सरकार और जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत दुबई कश्मीर में औद्योगिक पार्क, आईटी टावर, बहुउद्देश्यीय टावर, लॉजिस्टिक टॉवर्स, मेडिकल कॉलेज और एक विशेष अस्पताल सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगा। इस समझौते को काफी अहम इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को एक विवादित क्षेत्र मानता है जो कि सच्चाई के बिल्कुल विपरीत है। यूएई ने अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद भी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया था।