जगदलपुर- पूर्व मंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने प्रेस वार्ता लेकर भूपेश सरकार पर आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए देश की गरीब जनता को चावल दिया था। लेकिन छत्तीसगढ़ में मोदी जी का दिया हुआ चावल जनता तक नहीं पहुंचा। क्योंकि चावल को भूपेश सरकार खा गई है। कांग्रेस ने जो चावल की हेराफेरी की है उसे लेकर अब पूरे प्रदेश भर में असंतोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है, यहां गुंडाराज स्थापित हो गया है। भाजपा, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से मांग कर रही है कि, सरकार अब प्रति क्विंटल के हिसाब से जनता को पैसे दें।
केदार ने कहा कि, चावल हेराफेरी के मामले को लेकर भाजपा 7 और 8 अक्टूबर को प्रदेश के 12,980 राशन दुकानों में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना देगी। साथ ही 11 और 12 अक्टूबर को विधानसभा स्तर पर भी धरना दिया जाएगा।
केदार कश्यप ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को बने अब लगभग 3 साल हो गए हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार बस्तर का केवल नाम बदलने के अलावा और कुछ भी नहीं की है। कांग्रेस की सरकार ने बस्तर की जनता के लिए किसी तरह से कोई भी योजना की शुरुआत नहीं की है। स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों का हाल बेहाल है। मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेता केवल कुर्सी दौड़ में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है।