Home देश-दुनिया CM योगी ने 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

CM योगी ने 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

by Surendra Tripathi

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बाराबंकी को विकास की धुरी से जोड़ने के लिए 500 करोड़ की परियोजनाओं का  उन्होंने शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें ब्रिटानिया कंपनी की ओर से 340 करोड़ रुपए की लागत का बिस्‍कुट बेकरी प्‍लांट भी शामिल है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ब्रिटानिया के प्‍लांट लगने से बाराबंकी के 01 हजार युवाओं को उनके शहर में ही नौकरी मिलेगी। किसानों को भी प्‍लांट लगने से काफी लाभ होगा। यहीं के किसानों से गेहूं व मैदा भी लिया जाएगा। नई परियोजनाओं के शुरु होने से दुनिया भर में बाराबंकी को नई पहचान भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बाराबंकी की रामनगर, कुर्सी व नवाबगंज विधानसभा की 148.8 करोड़ रुपए की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास करते हुए सीएम ने ब्रिटानिया कंपनी के 340 करोड़ रुपए के लागत के प्‍लांट का भी शिलान्‍यास किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल देने से निजी निवेशक यूपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। सरकारी निवेश के साथ प्रदेश में निजी कंपनियां भी निवेश कर रही हैं। ब्रिटानिया कंपनी का प्‍लांट लगने के बाद बाराबंकी विकास की नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगा। यहां के युवाओं को नौकरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में अपराधियों पर लगाम कसी गई है। अपराधी कोई भी हो उसकी जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा नहीं पूछी जाएगी। अपराध किया है, तो कानून के दायरे में लाकर उसे सख्त सजा दी जाएगी।सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें चेहरा देख कर विकास करती थीं लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है।

 

Share with your Friends

Related Posts