Home देश-दुनिया कांग्रेस पार्टी को बुनियादी तौर से मजबूत कीजिए, लोगों की बात सुनिए -सिब्बल

कांग्रेस पार्टी को बुनियादी तौर से मजबूत कीजिए, लोगों की बात सुनिए -सिब्बल

by Surendra Tripathi

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल  बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में  कहा कि मैं आपसे (मीडिया) उन कांग्रेसियों की ओर से बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पत्र लिखा था और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के संबंध में हमारे नेतृत्व द्वारा की जाने वाली कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पंजाब के हालात से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आईएसआई को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती राज्य में ऐसे हालात ठीक नहीं हैं। हम पंजाब के इतिहास और वहां उग्रवाद के उदय को जानते हैं,कांग्रेस को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे एकजुट रहें।उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है इसलिए हमें नहीं पता कि ये निर्णय कौन ले रहा है ? हम जानते हैं और नहीं भी। उन्होंने आगे कहा कि हम (जी-23 के नेता) वे नहीं हैं जो पार्टी छोड़कर कहीं और जाएंगे। यह विडंबना है। जो उनके करीब थे, वे चले गए और जिन्हें वे अपने करीब नहीं मानते, वे अब भी उनके साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि कांग्रेस को कमजोर होता देख नहीं सकते हैं। हम कितने समय से इंतजार कर रहे हैं और इंतजार करने की भी तो हद होती है।  हम तो उन लोगों में से हैं जो कांग्रेस के साथ हमेशा खड़े रहेंगे। हमने कभी कांग्रेस के खिलाफ बयान नहीं दिया और आज भी नहीं दिया। हमने सिर्फ इतना कहा कि हम आपके साथ हैं, पार्टी को बुनियादी तौर से मजबूत कीजिए, लोगों की बात सुनिए।

Share with your Friends

Related Posts