Home खास खबर धर्मांतरण :भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की भेंट

धर्मांतरण :भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से की भेंट

by Surendra Tripathi

रायपुर-   राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में भाजपा के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।भाजपा ने आरोप लगाया है कि काँग्रेस के कार्यकाल में राज्य में धर्मान्तरण कराया जा रहा है।भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही यहां धर्मांतरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। राजधानी रायपुर से लेकर सुदूर आदिवासी इलाकों तक में ऐसी घटनाएं बड़ी तादाद में हो रही हैं।

प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह,सांसद सुश्री सरोज पाण्डे,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, सांसद विजय बघेल, सांसद अरूण साव, सांसद रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चन्द्राकर, विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, नारायण चंदेल, गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा तथा अन्य प्रतिनिधि शामिल थे।प्रदेश भाजपा के नेताओं ने धर्मांतरण के मुद्दे पर दोपहर एक बजे एकात्म परिसर कार्यालय में  बैठक की।

Share with your Friends

Related Posts