139
केरल में रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और गुरुवार को यह संख्या 41 लाख से अधिक हो गई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य वैक्सीन की घोर कमी का सामना कर रहा है। कम से कम छह जिलों में कोविशील्ड टीके पूरी तरह खत्म हो गए हैं। उन्होंने केंद्र से वैक्सीन की और डोजमांगी हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड और कन्नूर जिले वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं। राज्य में केवल 1.4 लाख डोज बची हैं।
मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में कोवैक्सीन का सीमित स्टाक है। जार्ज ने यहां एक बयान में कहा कि हमने केंद्र से जल्द से जल्द कोविशील्ड की और डोज देने का अनुरोध किया है।