125
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-रूस की दोस्ती के बारे में बात की और कहा कि दोनों देशों की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है।
उन्होंने कहा, ‘ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए मुझे खुशी हो रही है और इस सम्मान के लिए मैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास और सभ्यता में ‘संगम’ का एक विशेष अर्थ है। इसका अर्थ नदियों/लोगों/विचारों का संगम या एक साथ आना है।