Home छत्तीसगढ़ मंत्री की अनुशंसा पर मिली 1 करोड़ 68 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति

मंत्री की अनुशंसा पर मिली 1 करोड़ 68 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति

by admin

​​​​​​​आरंग क्षेत्र के विकास कार्यों में आएगी गति : मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया.

रायपुर. नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया की पहल और अनुशंसा पर एक बार फिर आरंग विधानसभा क्षेत्रवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। मंत्री डॉ. डहरिया ने बताया कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। तीन सौ करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति के साथ छोटे-बड़े अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न योजनाओं के अभिशरण अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मंत्री की इस पहल से विकास कार्यों की स्वीकृति पर क्षेत्र के लोगों ने डॉ. डहरिया के प्रति आभार भी जताया है।
आरंग क्षेत्र में नए कार्यों की स्वीकृति मिलने पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि निश्चित ही आरंग विधानसभा में विकास कार्यों के साथ लोगों को सुविधाए मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विगत दो सप्ताह से सभी जिलों में अरबों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। उनके विधानसभा आरंग क्षेत्र के लोगों को भी विकास कार्यों की सौगात मिले, इस दिशा में भी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास मद से नारा में निर्मला घाट (खलबोरातालाब 02 सेट) राशि 5.20 लाख, गनौद में निर्मलाघाट (लदहा तालाब) 2.60, कोरासी में नाली निर्माण 100 मीटर (संतराम के घर से निर्माण 100 मीटर (संतराम के घर से ब्यारा तक) 1.97, कोरासी में नाली निर्माण 100 मीटर (शिव मंदिर से नहर तक) 1.97, बकतरा में नाली निर्माण (100 मीटर)1.97, कुहेरा में नाली निर्माण 200 मीटर (किसुन यादव के घर से गौरव चबुतरा तक)3.94, भोथली में नाली निर्माण 200 मीटर (नहर पार से अकोली रोड तक 02 नग) राशि 3.94 लाख, भैंसा में व्यवसायिक परिसर राशि 8.92 लाख, रीवां में व्यवसायिक परिसर 8.92 लाख, कुरुद में आंगनबाड़ी भवन, बस्ती पारा राशि 6 लाख, केसला में निर्मला घाट (नया तालाब) 2.60, संकरी (को) में नवीन पंचायत भवन5.00, रानीसागर में नवीन पंचायत भवन 5.00, रानीसागर में सी.सी. रोड 200 मीटर(बजरंग चौक से नरसिंह घर तक) 5.20, केसला में सी.सी. रोड 200 मीटर (गौराचौक से अग्घन के घर तक) 5.20, टेकारी में सी.सी. रोड 200 मीटर (शिव यादव के घरसे रामकिसुन धीवर के घर तक) 5.20,फरफौद में सी.सी. रोड 200 मीटर (तुलेश्वरघर से शिव मंदिर तक) 5.20, मालीडीह मेंसी.सी. रोड 200 मीटर (फाग ध्रुव के घर से समारु वर्मा के घर तक) 5.20, कठिया में सी.सी.रोड 200 मीटर (पक्का रोड से बंधवा तालाब तक) 3.94, गुल्लू में सी.सी.रोड (हेमू घर से 100 मीटर) 2.60,पिरदा में सी.सी.रोड 200 मीटर (प्रवेश द्वार से 200 मीटर तक) 5.20, दरबा में सी.सी.रोड (महेश पटेल के घर से बेनीदास के खेत तक) 5.20, सण्डी में सी.सी.रोड (जैतखंभ चौक से छबेलाल चेलक के घर तक) 5.20, पचेड़ा में सी.सी.रोड (उत्तम देवांगन के घर से छबिदेवांगन के घर तक) 5.20 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी तरह पचेड़ा, सेजा, नरियरा, खोरसी, घोरभट्ठी,बोड़रा में सामुदायिक भवन के लिए अलग-अलग 6.50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Share with your Friends

Related Posts