Home खेल रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने

by admin

इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने भारत के साथ पहले टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इसी के साथ ही रुट इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह 100 टेस्ट खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बने हैं। रूट 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 30 साल और 37 दिन की उम्र में 100वां टेस्ट मैच खेला है। वहीं सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के एलिस्टर कुक के नाम है। कुक ने 28 साल 353 दिन की उम्र में सौवां टेस्ट मैच खेला था। वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 29 साल और 133 दिन की उम्र में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेला था।
100 टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
एलिस्टर कुक – 28 साल 353 दिन
सचिन तेंदुलकर – 29 साल 133 दिन
जो रूट – 30 साल 37 दिन
मार्क बाउचर – 30 साल 38 दिन
ब्रॉड – 30 साल 138 दिन
जैक कैलिस – 30 साल 181 दिन
स्टोक्स ने सौंपी विशेष कैप
रूट को अपने 100 वें टेस्ट मैच में उतरने पर एक विशेष कैप देकर भी सम्मानित किया गया। मैच शुरु होने से पहले रुट को यह कैप उनके ही साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने दी। इसके अलावा उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप मिली। गौरतलब है कि रूट ने भारत के खिलाफ 2012-13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला। रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाए हैं। वहीं अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप सौंपी।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment