Home छत्तीसगढ़ जिनके-जिनके घरों के सामने मिला कचरा,उन्हें 100-100 रु0 भरना पड़ा जुर्माना

जिनके-जिनके घरों के सामने मिला कचरा,उन्हें 100-100 रु0 भरना पड़ा जुर्माना

by admin

दुर्ग ! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग का अमला शहर और वार्ड की स्वच्छता के लिए वार्ड जनप्रतिनिधियों सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है इस कड़ी में निगम का स्वास्थ्य अमला अब प्रत्येक वार्डो में घूम-घूमकर घरों के सामने नालियों और सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं । इस दिशा में आज वार्ड 12 क्षेत्र के जिन-जिन लोगों के घरों के सामने नाली और सड़क पर कचरा मिला उन घर वालों से 100-100 रु0 जुर्माना लिया गया। निगम स्वास्थ्य अमला ने वार्ड 12 में जागृति चौक पास नालियों का निरीक्षण किया जहाॅ दो परिवारों से 100-100 रु0 जुर्माना लगाया। इसके लिए जागृति चैक क पास ही नाली के ऊसेटरिंग मटेरियल सामान रखा गया था जिससे 500 रु0 जुर्माना लगाया। इसके अलावा विजय नगर में राजू किराना स्टोर पर डिस्पोजल पाये जाने पर 100 रु0 फाईन लिये। गजानन मंदिर के पास निरंकारी किराना स्टोर में डिस्पोजल विक्रय पनर 200 रु0 जुर्माना, वार्ड 60 कातुलबोर्ड नेपाली बस्ती में शादी का कचरा नाली एवं रोड में पाया गया जिस पर 200 जुर्माना किया गया।
समस्त शहर वासियों से अपील है कि शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है अतः किसी भी प्रकार से घरों और दुकानों का कचरा नाली और सड़क पर न डालें । शहर स्वच्छता के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग को सहयोग प्रदान करें ।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment