भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ ही युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और टी नटराजन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिलेगा। इन सभी को यह पुरस्कार हाल में हुए ऑस्ट्रेलिया दौर में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है। आईसीसी ने कहा कि पूरे वर्ष हर प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरूष क्रिकेटरों को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसमें विजेताओं के नामों की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को होगी।
इसमें जनवरी महीने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, दक्षिण अफ्रीका के मरिजाने काप और नादिन डे क्लेर्क और पाकिस्तान की निदा डार के नाम भी इस पुरस्कार के लिए शामिल किये गये हैं। आईसीसी ने कहा कि प्रशंसकों को हर महीने ऑनलाइन वोटिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। ऑनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग अकादमी भी बनाई गई है जिसमे पूर्व खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल रहेंगे।
आईसीसी महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, “आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से प्रशंसकों को भी जुड़ने का अवसर देगी। इसके तहत प्रशंसक अपने पसंदीदा क्रिकेटर के प्रदर्शन की सराहना कर सकेंगे।” इसमें हर वर्ग के लिए आईसीसी की पुरस्कार नामांकन समिति तीन नाम तय करेगी। वोटिंग अकादमी ईमेल से अपने वोट देगी जो कुल वोट का 90 फीसदी होगा। महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डाल सकेंगे जो कुल वोट का दस फीसदी होगा।
ऋषभ, अश्विन , सिराज और नटराजन को मिलेगा आईसीसी पुरस्कार
84
previous post