Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नशामुक्ति हेतु लिया गया संकल्प,

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नशामुक्ति हेतु लिया गया संकल्प,

by admin

-मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि, आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी एवं निगम के अधिकारी/कर्मचारी रहे उपस्थित

भिलाईनगर/ कल प्रातः 10ः30 बजे निगम सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर नशामुक्ति के लिये निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में अधिकारी/कर्मचारियों ने शपथ लिया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया। पुण्य तिथि के अवसर पर नशामुक्ति करने का संकल्प पत्र सभी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों ने भरा साथ ही नशामुक्ति के लिये प्रेरित करने शपथ पत्र भी भरा। इस दौरान नशापान से होने वाले हानि के बारे में सभी को अवगत कराया गया। नशापान के दुष्प्रभाव से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि नशापान से मानसिक संतुलन की स्थिति निर्मित होती है। नशापान से कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है तथा व्यक्ति भ्रमित हो जाता है।
नशापान से शारीरिक एवं मानसिक व्याधिंया होती है। नशापान से सामाजिक प्रतिष्ठा कम होती है तथा सामाज से प्रायः उपेक्षा मिलती है। नशापान से पारिवारिक सुख एवं समृद्धि का अंत होता है, जिससे जीवन में भटकाव की स्थिति बनती है। जिससे हमारे परिवार के बच्चे अधिक प्रभावित होते है। नशापान उच्च स्तरीय जीवन शैली का प्रतीक नहीं है। इसके साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों ने इस बात की शपथ ली कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर उन्हें नशामुक्ति के लिये प्रेरित करना है। इस दौरान निगम के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, शिक्षा अधिकारी वाय. राजेन्द्र राव, सहायक अभियंता तपन अग्रवाल, अजय शुक्ला, पुरूषोत्तम साहू, चंद्रपाल हरमुख, विनोद चंद्राकर, गैंदराम सिन्हा, विद्याधर देवांगन सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment