Home छत्तीसगढ़ निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कुष्ठ रोग के बारे में दी गई जानकारी

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कुष्ठ रोग के बारे में दी गई जानकारी

by admin

-निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर मरीजों को कुष्ठ रोग के बारे में दी गई जानकारी
-विस्तृत जानकारी देने कुष्ठ रोग प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला रहे उपस्थित

भिलाई नगर/  नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है! स्वास्थ्य शिविर में आज विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी की पहल पर इलाज कराने आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ अनिल शुक्ला द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई! डॉक्टर शुक्ला ने बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है! कुष्ठ रोग एक मामूली बीमारी है जो कि लेप्रे बेसिलाई (मायकोबैक्टीरियम लेप्रे) जीवाणु से होता है! इसकी जांच एवं इलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में मिलता है! कुष्ठ रोग की शुरुआत में पहचान और जांच एवं पूरा इलाज करा लेना चाहिए! उन्होंने आगे बताया कि एमडीटी कुष्ठ की शर्तिया दवा है, जो कि सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है! वही डॉक्टर तृषा सिंह ने बताया कि चमड़ी के रंग से फीका एक या एक से ज्यादा दाग या धब्बे जिसमें सुन्नपन, सूखापन हो, पसीना न आता हो, खुजली, जलन, चुभन न होती हो, कुष्ठ हो सकता है! लक्षण दिखाई देने पर बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में संपर्क कर इलाज कराया जा सकता है! विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा कुष्ठ रोग मुक्त करने संबंधी दिए गए संदेश को मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रदान किया गया! स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से कुष्ठ रोग संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदाय करने के लिए योजना के नोडल अधिकारी तरुण पाल लहरें की अहम भूमिका रही! आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 14 अटल आवास शासकीय स्कूल के पास तथा वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा हुडको क्वार्टर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में किया गया था! आज के शिविर में कुल 197 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें से 39 मरीजों का लैब टेस्ट हुआ, 182 मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया! वही मजदूर कार्ड के पंजीयन के लिए शिविर के माध्यम से 6 आवेदन प्राप्त हुए! उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य शिविर में श्रम विभाग में पंजीयन कराने हेतु आवेदन प्राप्त किया जा रहा है, जिसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है! विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सक डॉ प्रतीक, जिला समन्वयक अतुल कुमार शुक्ला, एपीएम कुलेश्वर चंद्राकर, इशांत शर्मा एवं चिकित्सक स्टाफ मौजूद रहे!

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment