दुर्ग-भिलाई :- दिनांक 27 जनवरी 2021 को सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र के प्लांट गैरेज परिसर में आंतरिक संसाधनो द्वारा दो रिवेम्पिंग किये गए उपकरण एवं वाहनों का उद्घाटन, मुख्य अतिथि अरविन्द कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, अनुरक्षण एवं उपयोगिता के कर कमलों किया गयाI इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एस. आर. सूर्यवंशी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन), एस.के. कटारिया, मुख्य महाप्रबंधक (मेकेनिकल), सौम्य तोकदार, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) उपस्थित थे I
प्लांट गैरेज में पुराने खराब हो गए दो उपकरणों, एक एक्सावेटर तथा एक ट्रेक्टर का आंतरिक संसाधनो द्वारा रिवेम्पिंग किया गया जिसमें मुख्य कार्य इंजन ओवरहालिंग, स्ट्रक्चरल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल वायरिंग, हाइड्रोलिक सिस्टम ओवरहालिंग किया गया I इन कार्यों को आर. बी. गहरवार, महाप्रबंधक प्रभारी, प्लांट गैरेज के नेतृत्व में तथा संतोष जार्ज, महाप्रबंधक, पी. भौमिक, महाप्रबंधक, के. ज्ञानान्द, महाप्रबंधक, इ. रॉय, उप महाप्रबंधक, के मार्गदर्शन में पी.के. काम्बले, वरिष्ट प्रबंधक, आशीष गुप्ता, उप प्रबंधक, के.एच.वी. प्रसाद, सहायक प्रबंधक, पवन साहू, चार्जेमेन, एस.एम. अली, बाबूराव, इक़बाल, बेनीराम, मदन चंद्राकर, आदिनारायण, एस.एस. यादव, चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल), रामेश्वर एवं विनोद (पेंटर) प्लांट गैरेज ने विशेष योगदान दिया I
उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजन में सत्यप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ् प्रबंधक, विजय कुमार शर्मा, वरिष्ठ् प्रबंधक, भूपेंद्र जोशी, सहायक प्रबंधक, प्रदीप बारापात्रे, वरिष्ठ् प्लानिंग सहायक, संतोष सिंग, वरिष्ठ् प्लानिंग सहायक का विशेष योगदान रहा I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सिविल इंजीनियरिंग विभाग का भी विशेष सहयोग रहाI
प्लांट गैरेज ने एक्सावेटर एवं ट्रेक्टर का रिवेम्पिंग कर बचत की
76