-सामाजिक समरसता के साथ आर्थिक विकास की राह पर चल रही छत्तीसगढ़ सरकार
दुर्ग/ पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ग्राम ननकट्ठी में आयोजित गुहा निषाद राज सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पीएचई मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूमि सामाजिक समरसता की भूमि है। यहाँ सभी वर्ग मिलजुलकर रहते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश को आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक समरसता बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है। छत्तीसगढ़ महतारी की सांस्कृतिक संपदा को सहेजने के दृष्टिकोण से सरकार ने विशेष रूप से कार्य किया है। हमारे त्योहार तीजा, हरेली आदि पर अवकाश घोषित किया गया है। हरेली के मौके पर सभी लोग उत्साह से गेड़ी चढ़े। पीएचई मंत्री ने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कार्य किया जा रहा है। मजबूत ग्रामीण अर्थव्यवस्था से ही शहरी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालन की भी तरक्की होगी। कृषि अर्थव्यवस्था तभी विकसित होगी जब पशुपालन, मत्स्यपालन जैसे कार्य भी बराबरी के साथ होंगे। पीएचई मंत्री ने कहा कि शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा सबके लिए सुनिश्चित करने की दिशा में हम लोग विशेष रूप से कार्य कर रहे हैं। सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज गुहा निषाद राज सम्मेलन में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही है। आप लोगों ने सेवा का बहुत अच्छा काम किया है और लगातार अपने समाज को सुदृढ़ कर प्रदेश को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं।