Home खेल बेयरस्टो को आराम देने का फैसला जरुरी था : सिल्वरवुड

बेयरस्टो को आराम देने का फैसला जरुरी था : सिल्वरवुड

by admin

चेन्नई । इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए जॉनी बेयरस्टो को आराम देने के अपने फैसले को सही बताया है। वहीं नासिर हुसैन सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने बेयरस्टो को बाहर रखे जाने पर सवाल उठाये थे। नासिर के अलावा पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, माइकल वॉन ने भी बेयरस्टो को शामिल नहीं किये जाने की आलोचना की थी। वहीं कोच ने कहा कि बेयरस्टो को पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर रखना इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की खिलाड़ियों को आराम देने की नीति का ही एक हिस्सा है। इंग्लैंड को इस कैलेंडर वर्ष में 17 टेस्ट और आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग लेना है। सिल्वरवुड ने बेयरस्टो को बाहर रखने पर उठे विवाद पर कहा, “मुझे लगता है कि उसने श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन किया। वह बहुत व्यस्त है और हर फार्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी है। हमें उसकी देखभाल करनी है और उसे परिवार के साथ रहने के लिए कुछ समय देना चाहिए।”वहीं इससे पहले नासिर ने भी बेयरस्टो को शामिल नहीं करने पर आलोचना करते हुए कहा था कि चयनकर्ताओं ने बेयरस्टो को आराम देने का निर्णय करके गलती की है क्योंकि वह स्पिन का सबसे अच्छा खिलाड़ी है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment