-स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता में भिलाई निगम के कार्यालय भी शामिल
भिलाईनगर/ स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत वृहद आईईसी गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया था, जिसका परिणाम आ चुका है और विजयी प्रतिभागियों एवं संस्थाओं का नाम जारी कर दिया गया है। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने भिलाई निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनाने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील की थी! निगम भिलाई क्षेत्र के नागरिकों एवं संस्थाओं ने www.1CG.in पर पंजीयन कर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया था। ऑनलाइन प्रतियोगिता में ड्राइंग, क्विज, स्वच्छता चैम्पियन, स्वच्छ संस्थान जैसे विषयों पर आधारित फोटो एवं विडियों अपलोड किया गया था! अब इसका परिणाम जारी कर दिया गया है, विजयी प्रतिभागी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जाएगा! भिलाई निगम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियां तेजी से चल रही है। शहर की सड़कें, नालियां और शौचालयों की सफाई के लिए अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न आयोजन प्रतिवर्ष किए जाते रहे है, परंतु कोरोना कॉल को देखते हुए इस वर्ष विभिन्न तरह के आयोजनों को राज्य शहरी विकास अभिकरण ने ऑनलाइन कराने के निर्देश जारी किए गए थे। ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से गोधन न्याय योजना के तहत आत्मनिर्भर की कहानी, अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति श्रेष्ठ कार्य करने वाले, स्वच्छ संस्थान, स्वच्छता एवं कोविड 19 से संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों/ एनजीओ/ उद्यमी, अपने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए उठाए गए कदम से आए बदलाव की कहानी जैसे विषयों पर आधारित फोटो एवं शब्दों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था। जिस पर निगम क्षेत्र के लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विजयी प्रतिभागी के रूप में नामांकित हुए हैं! जिसमें स्वच्छ संस्थान के तहत निगम के कार्यालय भी शामिल है! स्वच्छता से संबंधित गतिविधियां जैसे ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, स्वच्छता चैंपियन प्रतियोगिता, स्वच्छ होटल, विद्यालय, मोहल्ले, शासकीय कार्यालय, बाजार और हॉस्पिटल प्रतियोगिता, स्वच्छ संस्थान प्रतियोगिता, हमर बदलाव हमर गोठ प्रतियोगिता, संगवारी नाचा प्रतियोगिता से संबंधित फोटो, वीडियो एवं इसके बारे में लिखे गए शब्दों के मुताबिक परिणाम जारी किया गया है!
विजयी प्रतिभागी के रूप में अलग-अलग कैटेगरी में इन्हें किया गया है नामांकित
ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रेरणा दीवान, अमीषा यादव, चंद्रप्रभा सिंह, वैशाली जामुलकर, दीपशिखा, अजय वर्मा, नाचा प्रतियोगिता में लवन्या जाधव, रेहानसी देवांगन, ओम यादव, मुस्कान जोशी, असहनीर सैनी, केसरी साहू, क्विज प्रतियोगिता में यीशु कुमार, निकिता सोनारे, निलेशवरी साहू, डी मीणा, बी पोलम्मा, किरण शर्मा, स्वच्छ एनजीओ प्रतियोगिता में नई उड़ान सिटी लेवल फेडरेशन, सोना क्षेत्र स्तरीय समिति, नारी शक्ति क्षेत्र स्तरीय समिति, सत्यमेव सिटी लेवल फेडरेशन, स्वच्छतम उद्यमी प्रतियोगिता में सिंपलेक्स कास्टिंग, स्वच्छतम धार्मिक संस्थान प्रतियोगिता में साईं मंदिर सेक्टर 6, गुरुद्वारा नेहरू नगर एवं कालीबाड़ी मंदिर वार्ड क्रमांक 3, स्वच्छ होटल, स्कूल, मोहल्ला, बाजार, शासकीय कार्यालय, हॉस्पिटल प्रतियोगिता में स्वच्छ होटल के तहत होटल फ्लोरेट, होटल सेंट्रल पार्क, अमित इंटरनेशनल होटल, ग्रैंड ढिल्लन, होटल लवली, स्वच्छ स्कूल प्रतियोगिता के तहत कृष्णा पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 स्कूल, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खमरिया एवं मिनीमाता स्कूल, स्वच्छ मोहल्ला के अंतर्गत लक्ष्मी नगर, स्मृति नगर, वैशाली नगर, एवं सेक्टर 10, स्वच्छ बाजार के अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट सुपेला, आकाशगंगा सब्जी मार्केट, गोल मार्केट एवं जवाहर मार्केट, स्वच्छ शासकीय कार्यालय प्रतियोगिता के अंतर्गत जोन क्रमांक 1 नेहरू नगर, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर एवं जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर खुर्सीपार, स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता के तहत चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल, स्पर्श अस्पताल एवं बालाजी नेत्रालय, स्वच्छता चैंपियन प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग में अशोक कुमार साहू, जयप्रकाश लहरें, अश्वनी कुमार बघेल, मोहन मारकंडे एवं टेकसिंह बंजारे, महिला केटेगरी में बीना रात्रे, जी गीता, संतरीन बाई, एन वसंता एवं गेंदी बाई को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है!