Home व्यापार सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, चांदी में 3759 रुपये की उछाल

सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, चांदी में 3759 रुपये की उछाल

by admin

नई दिल्ली | आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को सोने के रेट में तो तेजी दिखी और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव गुरुवार के मुकाबले महज 88 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर 49074 रुपये पर खुला और 407 रुपये चढ़कर 49393 रुपये पर बंद हुआ। जबकि चांदी के भाव में शाम तक उछाल 2370 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 3759 रुपये हो गई और यह 69726 रुपये पर बंद हुई। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 2,915 रुपये उछली चांदी
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 132 रुपये की तेजी के साथ 48,376 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 2,915 रुपये के उछाल के साथ 68,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 65,495 रुपये प्रति किलोग्राम का था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”केन्द्रीय बजट से पहले दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 132 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ दर्शाता 1,844.35 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26.35 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 29 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment