कराची । स्पिनर नौमान अली पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये हैं। नौमान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अहम उपलब्धि भी हासिल कर ली है। 34 वर्षीय नौमान पाक के चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के साथ ही हासिल की है। नौमान 34 साल और 111 दिन के हैं और पाक की ओर से खेलने वाले 243वें टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं।
नौमान ने पहली पारी में कप्तान क्विंटन डी कॉक और डीन एल्गर को आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में नौमान का पहला शिकार दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक बने। नौमान ने इसके बाद उसी ओवर में डीन अल्गर को भी आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 14 साल बाद पाक का दौरान करने के लिए आई है। दोनों देशों के बीच यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम जहां इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर है।
पाक के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
मीरन बख्श – 47 साल 284 दिन
जुल्फिकार बाबर – 34 साल 308 दिन
मोहम्मद असलम – 34 साल 117 दिन
नौमान अली – 34 साल 111 दिन
पाक के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने नौमान
77
previous post