Home राजनीति ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को बनाया पार्टी का गुजरात प्रदेश प्रमुख

ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को बनाया पार्टी का गुजरात प्रदेश प्रमुख

by admin

अहमदाबाद | गुजरात में नगर निगम व पालिका-पंचायत चुनावों से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है| ओवैसी ने अहमदाबाद के जमालपुर क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व विधायक साबिर काबलीवाला को एआईएमआईएम का प्रदेश प्रमुख नियुक्त किया है| पार्टी प्रमुख बनाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने साबिर काबलीवाला को ट्वीट कर शुभकामनाएं भी दीं| बता दें कि एआईएमआईएम ने गुजरात में होनेवाले नगर निगम, नगर पालिका, जिला व तहसील पंचायतों के चुनाव लड़ने का ऐलान किया है| दक्षिण गुजरात में ओवैसी की पार्टी ने छोटु वसावा का भारतीय ट्रायल पार्टी (बीटीपी) से गठबंधन किया है| हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान अहमदाबाद आए थे| अहमदाबाद एयरपोर्ट पर साबिर काबलीवाला समेत कई नेताओं ने एआईएमआईएम के नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था| असदुद्दीन ओवैसी ने साबिर काबलीवाला को एआईएमआईएम का प्रदेश प्रमुख नियुक्त कर कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है| आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी स्थानीय निकायों के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है|

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment