Home देश-दुनिया ट्रंप के यूरोप व ब्राजील पर लगे यात्रा प्रतिबंध हटाने के फैसले को बाइडेन ने किया खारिज

ट्रंप के यूरोप व ब्राजील पर लगे यात्रा प्रतिबंध हटाने के फैसले को बाइडेन ने किया खारिज

by admin

वाशिंगटन । अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के यूरोप और ब्राजील से आने वाले यात्रियों से कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध को हटाने वाले फैसले को खारिज कर दिया है। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर की गई घोषणा के अनुसार अमेरिका यूरोप, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील से आने वाले यात्रियों पर 26 जनवरी से कोविड-19 प्रतिबंध को हटा रहा है। बाइडेन के प्रवक्ता जेन साकी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘हमारी मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार प्रशासन का 26 जनवरी से इन प्रतिबंधों को हटाने का कोई इरादा नहीं है। वास्तव में हमारी कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने की योजना है।”

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment