रायपुर। शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक मुठभेड़ में कम से कम 16 नक्सली मारे गए और दो सुरक्षा जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ तब हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी,जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल थे। अब इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है।
अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता; केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

बता दें यह ऑपरेशन शुक्रवार रात को शुरू किया गया था, जब केरलपाल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ जानकारी मिली थी। सुरक्षा बलों ने इस अभियान को सही जानकारी के आधार पर शुरू किया था और मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया।