Home मनोरंजन क्राइम थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगे विवाना, मनीष

क्राइम थ्रिलर सीरीज में नजर आएंगे विवाना, मनीष

by admin

मुंबई । एक हॉरर क्राइम थ्रिलर सीरीज में टेलीविजन कलाकार विवाना सिंह और मनीष गोपलानी नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का शीर्षक ‘मनोहर कहानियां’ हैं। सीरीज में सच्ची कहानियों से प्रेरित घटनाएं दिखाई जाएंगी। ये दोनों शो के किसी एक एपिसोड में नजर आने वाले हैं, जिसकी कहानी एक पत्रकार रूद्र शंकर (मनीष) के इर्द-गिर्द घूमती है। न्यूजपेपर की बिक्री को बढ़ाने के लिए रूद्र काल्पनिक कहानियां लिखने लगता है, जो जल्दी ही वास्विकता में बदल जाती हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर अश्विनी (विवाना) सभी हत्याओं का आरोपी मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लेती हैं। हालांकि हत्याओं का होना इसके बाद भी जारी रहता है और मारने का तरीका बिल्कुल वैसा ही होता है, जैसा जेल में बंद रुद्र अपने दिमाग में सोचता जाता है। विवाना किरदार पर कहती हैं, “एक पुलिस अफसर के रूप में काम करने में बहुत मजा आया। मैं एक पुलिस अफसर की ही बेटी हूं और इसलिए उनकी बॉडी लैंग्वेज मेरे अंदर स्वाभाविक रूप से ही है, क्योंकि एक पुलिस अधिकारी के साथ रहकर मैं बड़ी हुई हूं। सीरीज में मैंने जिस किरदार को निभाया है वह बेहद यर्थाथवादी है, जिसमें एक अलग बात है। मुझे कहानी पसंद आई, इसलिए इसे करने के लिए मैं राजी हो गई।
मुझे यकीन है कि इसे देखने के दौरान दर्शकों में काफी ज्यादा रोमांच का अनुभव होगा।” टाटा स्काई अद्भुत कहानियां पर प्रसारित होने वाले इस शो के किरदार पर मनीष ने कहा, “अपने पूरे करियर में पत्रकारों के साथ मेरा उठना-बैठना रहा है और इसलिए मैं इस किरदार को निभाने के लिए काफी रोमांचित था। मैंने कई पत्रकारों को देख उनसे उनके काम करने की बारीकियां सीखी हैं, ताकि अपने किरदार को मैं दिलचस्प बना सकूं।” अब देखना होगा ‎कि इस हॉरर क्राइम थ्रिलर सीरीज को दर्शक ‎कितना पसंद करते हैं।

Share with your Friends

Related Posts

Leave a Comment