Home देश-दुनिया KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे पटना के खान सर, अमिताभ बच्चन को पढ़ाई ऐसी फिजिक्स, हैरत में पड़े बिग बी

KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे पटना के खान सर, अमिताभ बच्चन को पढ़ाई ऐसी फिजिक्स, हैरत में पड़े बिग बी

by admin

नईदिल्ली (ए)। Kaun banega crorepati 15 कौन बनेगा करोड़पति 15 का हालिया एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा। शो में अमिताभ बच्चन के सामने पटना के पॉपुलर खान सर विराजमान हुए। उनके साथ कॉमेडियन जाकिर खान भी केबीसी 15 का हिस्सा बने। कौन बनेगा करोड़पति 15 के पूरे एपिसोड में तीनों की मस्ती देखने को मिली। वहीं अब केबीसी 15 से खान सर के वीडियो वायरल हो रहे हैं। Kaun banega crorepati 15: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का लेटेस्ट एपिसोड लगातार चर्चा बटोर रहा है। शो के हालिया एपिसोड में स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर टीचर खान सर पहुंचे। उनके साथ स्टैंड अप कॉमेडी के किंग जाकिर खान ने भी हिस्सा लिया। दोनों ने बिग बी के साथ मिलकर केबीसी 15 के मंच जमकर मस्ती की। कौन बनेगा करोड़पति 15 में पटना के खान सर ने अपने सफर के बारे में बताया। इस बीच उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी थोड़ी फिजिक्स सिखाने की कोशिश की। उन्होंने न्यूट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूक्लियस का कॉन्सेप्ट अमिताभ बच्चन को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका तरीका इतना  दिलचस्प था कि बिग बी भी इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पाए।

जिंदगी भर नहीं भूलेंगे बिग बी

खान सर की कुछ सेकेंड्स की क्लास अटेंड करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपना रिव्यू शेयर किया। केबीसी होस्ट ने कहा कि खान सर ने उन्हें जो कुछ सिखाया वो इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।

आर्मी में जाना चाहते थे खान सर

खान सर ने बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन को अपने स्ट्रगलिंग के दिनों के बारे में भी बताया। खान सर ने कहा कि सेना में जाना चाहते थे। उन्होंने एनडीए के लिए अप्लाई भी किया था,  लेकिन हाथ की चोट की वजह से फिजिकल टेस्ट में बाहर हो गए। खान सर ने ये भी बताया कि वो उनसे स्कूल में टीचर्स जो पढ़ाते थे, वो बिल्कुल भी समझ नहीं आता था। कई बार उनके दोस्त उनसे कहते थे कि वो जो भी उन्हें पढ़ाते हैं, वो सब समझ आता है।

7 से 60 लाख स्टूडेंट्स तक

खान सर ने कहा कि वो जहां रहते थे वहां के मकान मालिक से उन्होंने कहा कि वो किराए के बदले उनके बच्चों को पढ़ा देंगे। कुछ दिनों बाद उन्हें एक कोचिंग में टीचर की जॉब मिल गई। पहले दिन क्लास में सिर्फ 7-8 बच्चे थे, लेकिन उसके बाद 50, 100, 200 करके बढ़ते चले गए। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कैसे 60 लाख स्टूडेंट्स तक पहुंच गए।

Share with your Friends

Related Posts