Home देश-दुनिया नई संसद में शुरू हुई गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, 27 अगस्त तक रोजाना दिखाए जाएंगे पांच शो

नई संसद में शुरू हुई गदर-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, 27 अगस्त तक रोजाना दिखाए जाएंगे पांच शो

by admin

नई दिल्ली (एं)। नए संसद भवन में सनी देओल की फिल्म गदर-2 की शुक्रवार से स्क्रीनिंग की जा रही है। यहां 27 अगस्त तक हर दिन पांच शो किए जाएंगे। यह पहला मौका है जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग नए संसद भवन में की गई है। स्क्रीनिंग 25 अगस्त से अगले तीन दिन चलेगी।

 

गदर-2 की कमाई 400 करोड़ के पार

यह स्क्रीनिंग लोकसभा के सदस्यों के लिए रखी गई है। सनी देओल भी पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा चुकी है। गदर-2 ने 15 दिनों में ही कई अन्य फिल्मों के रिका‌र्ड्स तोड़ दिए हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।1971 भारत-पाक युद्ध पर आधारित गदर-2

गदर-2 के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां यह 2001 में इसकी पहली फिल्म खत्म हुई थी। गदर 2, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अमीषा फिर सकीना के किरदार में हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं। गदर-2, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 

लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में बदला जा रहा: कांग्रेस

नए संसद भवन में गदर-2 दिखाए जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम का नाम लिए बिना कहा कि न्यू इंडिया में राजनीति को एक तमाशा में बदलने के बाद स्वयंभू विश्वगुरु अब भारतीय लोकतंत्र को बेतुके रंगमंच में बदल रहे हैं, वह भी नई संसद में।

Share with your Friends

Related Posts