76
बिलासपुर । जेलों में निरूद्ध बच्चों के सत्यापन एवं निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ समिति द्वार उपजेल मुंगेली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में 144 विचारधीन बंदी पाये गये। समिति द्वारा बैरकों में जाकर बंदियों से उम्र, देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के बारे में जानकारी ली गई। कोई भी नाबालिक नही पाया गया। उपजेल परिसर में साफ-सफाई एवं बैरक व्यवस्थित पाया गया । राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव हेतु नये बंदियों को अलग बैरक में रखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कश्यप, संरक्षण अधिकारी छविलाल साहू, कपिल कुमार यादव, विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी हिरेन्द्र जांगड़े सामाजिक कार्यकर्ता श्याम बाई कुर्रे व अधीक्षक उपजेल मुंगेली उपस्थित थे।