मुंबई । मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में अपना दबदबा कायम रखा है। वहीं, अपलोड स्पीड के मामले में वोडाफोन आइडिया अव्वल रही हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दिसंबर महीने के आंकड़े पेश किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.2 एमबीपीएस है। जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड पिछले दो महीने से ज्यादा बनी हुई है। वहीं, गौर करें तब रिलायंस जियो डाउनलोड स्पीड के मामले में तीन वर्षों से लगातार नंबर वन के पायदन पर काबिज है।
ट्राई के अनुसार, दिसंबर में भारती एयरटेल की परफॉर्मेंस में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। एयरटेल की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड नवंबर के 8.0 एमबीपीएस के मुकाबले दिसंबर में 7.8 एमबीपीएस रही। यह जियो की स्पीड से 2.5 गुना कम है। वहीं, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने कहा है कि उन्होंने अपने बिजनेस को विलय किया है। अब कंपनी वोडाफोन आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि, ट्राई ने दोनों कंपनियों के आकंड़े अलग-अलग दिखाए हैं। वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में पिछले माह के मुकाबले कुछ अंतर दिखा है। जहां वोडाफोन की स्पीड दिसंबर में भी 9.8 एमबीपीएसबनी हुई है। यह नवंबर में भी इतनी ही थी। वहीं, आइडिया की स्पीड नवंबर के 8.8 एमबीपीएस से बढ़कर दिसंबर में 8.9 एमबीपीएस हो गई है। वोडाफोन और आइडिया दोनों की स्पीड दिसंबर में एयरटेल से कुछ अधिक रही। लेकिन जियो के मुकाबले आधी से कम ही रही। दिसंबर में 6.5 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन औसत 4जी अपलोड स्पीड चार्ट में टॉप पर रहा। वहीं, नवंबर माह में भी वोडाफोन की स्पीड 6.5 एमबीपीएस ही थी। वहीं, दूसरे नंबर पर आइडिया है जिसकी अपलोड स्पीड 6.0 एमबीपीएस रही। एयरटेल की अपलोड स्पीड 4.1 एमबी और रिलायंस जियो की स्पीड 3.8 एमबीपीएस रही। ट्राई औसत गति की गणना माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से की जाती है। यह रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर किया जाता है। गौरतलब है कि नए वर्ष से रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिये सभी नेटवर्क्स पर फ्री वॉयस कॉलिंग वाली सुविधा फिर से शुरू कर दी है।
जियो का 4जी डाउनलोड स्पीड में दबदबा कायम, अपलोड स्पीड में वोडाफोन आइडिया अव्वल
81