85
सिडनी । टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाकर अपने आलोचकों को जवाब देने के साथ ही एक अहम उपलब्धि भी हासिल की है। पुजारा ने पहली पारी में भी 176 गेंदों में सबसे धीमा अर्धशतक लगाया था। दूसरी पारी में उन्होंने ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6 हजार रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ ही वह 6 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले 11 भारतीय बल्लेबाज बने हैं। यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 134 पारियां खेलीं। इसमें उनका औसत 48 के करीब रहा है। इससे पहले भारतीय टीम की ओर से सुनील गावस्कर ने 117, विराट कोहली ने 119, सचिन तेंदुलकर ने 120, वीरेंद्र सहवाग ने 123 और राहुल द्रविड़ ने 123 पारियां में अपने छह हजार रन बनाये थे।