मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने मैरिटल रेप पर कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम मैरिटल रेप के खिलाफ आवाज उठाई जाएं। कृति हाल ही में वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइन्ड द क्लोज्ड डोर्स’ में नजर आईं, जो कि इसी जघन्य अपराध पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से एक आदमी प्यार के नाम पर अपने रिश्ते पर हावी हो जाता है और फिर इसके कैसे नतीजे होते हैं। अब वक्त आ गया है कि हम मैरिटल रेप और हिंसा जैसे क्रूर अपराध के खिलाफ आवाज उठाए, जिसे समाज द्वारा बनाई गई खुशहाल शादी के टैबू के भीतर बढ़ावा मिलता है। यह एक दर्द है, जिसे शिक्षित और अशिक्षित महिलाएं चुपचाप सहती आ रही हैं।
सीरीज में कीर्ति को अनुराधा के किरदार में देखा जा सकता, जो शादी के बाद अपने पति के हिंसात्मक व्यवहार से पीड़ित है। वहां पेशे से एक वकील है। सीरीज में किरदार को अभिनेता जिशु सेनगुप्ता ने निभाया है, जो पेशे से एक वकील हैं। बता दें, क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइन्ड द क्लोज्ड डोर्स’ सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का दूसरा पार्ट है। क्रिमिनल जस्टिस’ में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में थे।
बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति ने कहा, समय आ गया हैं कि अब मैरिटल रेप के खिलाफ आवाज उठाएं
89