Home देश-दुनिया WHO प्रमुख ने की PM मोदी की सराहना, महामारी समझौते को लेकर भारत के योगदान को बताया अहम

WHO प्रमुख ने की PM मोदी की सराहना, महामारी समझौते को लेकर भारत के योगदान को बताया अहम

by admin

नईदिल्ली(ए)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टे़ड्रॉस अधानोम घेब्रेयेसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य महासभा (WHA) के 78वें सत्र में वर्चुअली हिस्सा लिया। इस सत्र में विश्व के पहले महामारी समझौते (Pandemic Accord) को सर्वसम्मति से अपनाया गया।

टेड्रॉस ने ‘नमस्ते’ कहकर जताया आभार

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रॉस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा- “नमस्ते प्रधानमंत्री @narendramodi, ऐतिहासिक #WHA78 सत्र में वर्चुअल रूप से शामिल होने के लिए धन्यवाद, जब #PandemicAccord को अपनाया गया। हम @WHO को भारत के समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए आभारी हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ विश्व का भविष्य समावेशन (inclusion), एकीकृत दृष्टिकोण और सहयोग (collaboration) पर निर्भर करता है। भारत ने हमेशा से वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस प्रयास किए हैं।

Share with your Friends

Related Posts