आज 13 अप्रैल, रविवार का दिन खास है. आज पुरे दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी. आज रात्रि 09:11 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा.
चंद्रमा की स्थिति- चन्द्रमा सुबह 07:39 के बाद तुला राशि में रहेंगे.

शुभ मुहूर्त-
सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ
दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक
राहुकाल-दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के बिज़नेस में तेजी आएगी. सोशल लेवल पर आपका स्वभाव अतीत की कड़वाहट को मीठी यादों में बदल देगा. अपनी ऊर्जा को क्रोध में परिवर्तित न होने दें. कुछ अच्छा करें जिससे करियर में आप आगे बढ़ सकें. बिजनेस की समस्याएँ दूर होकर आपका व्यवसाय नई ऊँचाइयों पर पहुँचेगा. दयनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रहे बिजनेसमैन को निवेशकों से सहायता मिल सकती है, जिससे व्यवसाय पुनः पटरी पर आएगा.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृष राशि वालों को कर्ज़ से छुटकारा मिलेगा. संडे का आनंद लेने के लिए पिकनीक पर जाने की प्लैनिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स के लिए समय उपयुक्त है; आपको सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर अन्य दिनों के मुकाबले दिन आपके लिए शुभ रहेगा. जॉब करने वालों को ऑफिस में बड़े हो या छोटे जो भी अच्छी बातें बताएं, उन्हें ग्रहण करना फायदेमंद रहेगा. आपकी फैमली आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी. संडे को परिवार के साथ समय बिताएँ.
मिथुन राशि (Gemini)-
पढ़ाई में रुकावटें आ सकती हैं. जो लोग काम की वजह से घर से दूर हैं, वे घर वापस आने की सोच सकते हैं. दफ्तर में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं जिससे काम में रुकावट हो सकती है. स्टूडेंट्स अगर ध्यान लगाकर पढ़ाई करेंगे तो सफल होंगे. सेहत ठीक रहेगी, लेकिन खानपान में सावधानी रखें. व्यापारियों के लिए अच्छा समय है, समस्याओं में सुधार होगा. शांत दिमाग से काम करने की आदत से बिजनेस में तरक्की मिलेगी. ऑफिस की यात्रा में सीनियर्स मदद करेंगे. पुराने आइडियाज को अब अमल में लाने का अच्छा समय है. प्यार और शादीशुदा जीवन में मिठास आएगी.
कर्क राशि (Cancer)-
घर के नवीनीकरण में कुछ अड़चनें आ सकती हैं. रविवार होने पर भी ऑफिस की अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. प्यार और शादीशुदा जीवन में तनाव हो सकता है. व्यापार में निवेश से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है, धैर्य रखें. ऑफिस में फालतू चीजों में समय बर्बाद न करें.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों का साहस और हिम्मत बढ़ेगी. स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे परीक्षा का डर कम होगा. काम का दबाव बढ़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स की बात माननी चाहिए. सेहत अच्छी रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर नाम होगा. जीवनसाथी की मदद से काम समय पर पूरे होंगे. खाली समय में किताबें पढ़ें या कोई रचनात्मक काम करें.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले अच्छे काम करें, पुण्य मिलेगा. व्यापार में धैर्य रखें, समय आने पर किस्मत साथ देगी. मेहनत से प्रगति के रास्ते खुलेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारी दोनों मेहनत करें. आत्मविश्वास ऊँचा रहेगा, जिससे समाज में आपका नाम होगा. परिवार में किसी की सेहत में सुधार होगा. ऑफिस में कुछ नए बदलाव आ सकते हैं जो आपके लिए अच्छे होंगे. काम को आसान बनाने के लिए टीम के सभी लोगों से तालमेल रखें. जीवनसाथी के साथ मस्ती और मज़ाक का समय रहेगा.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के अंदर बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी.प्रेम और वैवाहिक जीवन में जल्दबाज़ी न करें, सही समय का इंतज़ार करें. व्यापार में लाभ मिलेगा, लेकिन मेहनत भी ज़्यादा करनी होगी. आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा. परिवार के साथ निवेश की योजना बन सकती है. प्रतियोगी छात्र को और मेहनत करनी होगी. सकारात्मक सोच से कार्यक्षेत्र की समस्याएं सुलझेंगी. ऑफिस में यदि सम्मान में कमी आए तो संयम रखें आपका व्यवहार बदलेगा और आप पहले से ज़्यादा शांत दिखेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को नए लोगों से संपर्क में नुकसान हो सकता है. मन और बुद्धि का संतुलन आपको अच्छे निर्णय लेने में मदद करेगा. रिश्तों में किसी तीसरे की दखल मुश्किलें बढ़ा सकती है. सोशल स्तर पर चुनौतियाँ रहेंगी. कार्यस्थल पर चुगली से दूर रहें. नौकरी में सतर्क रहना ज़रूरी है. व्यापार में वित्तीय समस्या परेशान कर सकती है. बुजुर्गों की तबीयत चिंता का कारण बन सकती है. छात्रों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के बड़े भाई से संबंध मजबूत होंगे. व्यापारियों की बातचीत की कला उन्हें बाज़ार में आगे रखेगी. खर्च और आमदनी का हिसाब रखें. लव पार्टनर से बात करके मन को राहत मिलेगी. छात्रों का ध्यान पढ़ाई पर रहेगा. नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है. ऑफिस में टीमवर्क बेहतर रहेगा. नशे से दूर रहें. सेहत में सुधार होगा. परिवार में किसी मनमुटाव का अंत हो सकता है.
मकर राशि (Capricorn)-
पिता के बताए रास्ते पर चलना लाभदायक रहेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सराहना मिलेगी. गुस्से में किसी को बुरा न कहें, गलती हो तो तुरंत माफी माँगें. प्रमोशन चाहने वालों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा. ऑफिस में किसी की बुराई से बचें. आपके व्यवहार में बदलाव सबको हैरान करेगा. डायबिटीज से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. व्यापार में लाभ की संभावना है. पार्टनर के साथ पैसों का हिसाब साफ़ रखें. जीवनसाथी आपकी समस्या आसानी से सुलझा देगा. छात्रों को आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिलेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को धार्मिक कामों में सफलता मिलेगी. जोश और सकारात्मक सोच से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे. ऑफिस में टीमवर्क और अपनी प्रतिभा से काम पूरा कर पाएंगे. नौकरीपेशा लोग चीजों को नए नजरिए से देखें, तभी सब कुछ स्पष्ट होगा. जीवनसाथी को घर से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी. रविवार को अच्छे तरीके से उपयोग कर पाएंगे. व्यापार में की गई मेहनत का फल मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)-
यात्रा के दौरान किसी से बहस या झगड़ा हो सकता है. छात्र सोशल मीडिया और गेमिंग में उलझकर पढ़ाई से भटक सकते हैं. जीवनसाथी के भावनाओं को समझकर व्यवहार करें. रविवार को व्यर्थ न जाने दें, समय का सदुपयोग करें. ऑफिस में काम का बोझ और विरोधियों की गतिविधियाँ आपको परेशान कर सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को टीम के अभाव में मुश्किलों के लिए तैयार रहना चाहिए.अपने जीवन में खुशी और सुकून ढूंढने की कोशिश करें.