नईदिल्ली(ए)। राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को मध्यप्रदेश में नया हॉल्ट मिलने जा रहा है। अब निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दतिया रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, जिससे दतिया के पीतांबरा माता शक्तिपीठ के दर्शन के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
वंदे भारत के दतिया ठहराव के साथ ही रेलवे ने नई समय सारणी भी जारी कर दी है। ट्रेन के दतिया हॉल्ट की वजह से ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन का समय भी बदलने जा रहा है। खजुराहो से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 22469 का दतिया रुकने का समय शाम 6:42-6:44 का होगा। जिसकी वजह अब यह ट्रेन ग्वालियर शाम 7:28 बजे पहुंचेगी और शाम 7:33 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी।

वहीं, दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 22470 निजामुद्दीन से चलकर सुबह 09:59 बजे दतिया पहुंचेगी। 2 मिनट हॉल्ट के बाद 10:01 बजे आगे के लिए रवाना होगी। मंगलवार से झांसी नए समय पर सुबह 10:30 पर पहुंचेगी और 10:35 बजे खजुराहो रवाना होगी।