अयोध्या (ए)। राममंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी मेले की तैयारी शुरू कर दी है। रामनवमी मेले को ऐतिहासिक बनाने की कार्ययोजना शुरू कर दी गई है। रामनवमी पर इस बार भी रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा। इसको लेकर इसरो के वैज्ञानिकों की टीम ने कुछ दिन पहले ही राममंदिर का निरीक्षण भी कर चुकी है। रामलला के सूर्य तिलक के साक्षी देश-दुनिया के लोग भी बन सकेंगे। दूरदर्शन पर पूरे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की तैयारी भी की जा रही है। इसके लिए शहर में 50 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।
राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी मेले में 30 से 50 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है। रामनवमी पर अयोध्या में भव्य रामजन्मोत्सव का कार्यक्रम होता है। राममंदिर परिसर में नौ दिवसीय उत्सव की योजना बनाई जा रही है। योजना बन जाएगी तो इसकी पूरी सूचना ट्रस्ट की बेवसाइट पर भी डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 29 मार्च से छह अप्रैल तक अंगद टीला के परिसर में अतुल कृष्ण भारद्वाज रामकथा सुनाएंगे। राम जन्मभूमि परिसर में रामकथा का आयोजन दूसरी बार होने जा रहा है। इससे पहले प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के क्रम में अंगद टीला परिसर में ही रामकथा महोत्सव का आयोजन किया गया था।
