Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ को नई सौगात, बिलासपुर-हैदराबाद फ्लाइट आज से शुरू, इतना है किराया

छत्तीसगढ़ को नई सौगात, बिलासपुर-हैदराबाद फ्लाइट आज से शुरू, इतना है किराया

by admin

रायपुर। बिलासपुर से हैदराबाद बीच हवाई सेवा आज से शुरू हो जाएगी, दोनों शहरों के लिए आज से ट्रायल फ्लाइट की शुरुआत हो रही है, छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि अब बिलासपुर से हैदराबाद का सफर और भी आसान हो जाएगा. हालांकि अभी फ्लाइट का ट्रायल रन चलाया जा रहा है, लेकिन बाद में समर शेड्यूल करके इसे नियमित बनाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है. इस फ्लाइट के लिए किराया भी सीमित ही रखा गया है, ताकि यात्रियों को इसका फायदा मिल सके और हैदराबाद का सफर आसान हो सके.  बिलासपुर से हैदराबाद के बीच चलाई जाने वाली फ्लाइट का किराया फिलहाल सीमित ही रखा गया है, क्योंकि यात्रियों के हिसाब से ही इसमें आगे की योजनाएं बनाई जाएगी. फिलहाल  हैदराबाद से बिलासपुर के रूट पर चलने वाली इस फ्लाइट का किराया 2999 रुपए से लेकर 3956 रुपए तक तय किया गया है. यानि बिलासपुर से यात्री 4000 रुपए से भी कम में हैदारबाद के लिए पहुंच सकते हैं और वापस आ सकते हैं.

Share with your Friends

Related Posts