नईदिल्ली(ए)। केंद्र की मोदी सरकार ने 2021-22 से 2027-28 की अवधि के लिए 4,445 करोड़ रुपए के लागत के साथ ग्रीनफील्ड/ ब्राउनफील्ड साइटों पर सात पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्र) पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी है। मंगलवार को लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी गई। इसकी घोषणा करते हुए मार्च 2023 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। आपको बता दें, सरकार ने पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए 7 स्थानों को अंतिम रूप दिया है, जिनमें तमिलनाडु (विरुधुनगर), तेलंगाना (वारंगल), गुजरात (नवसारी), कर्नाटक (कलबुरगी), मध्य प्रदेश (धार), उत्तर प्रदेश (लखनऊ) और महाराष्ट्र (अमरावती) शामिल हैं।
पीएम मित्र पार्क वस्त्र उद्योग की एकीकृत मूल्य श्रृंखला बनाने का अवसर प्रदान करेंगे, जिसमें कताई, बुनाई, प्रोसेसिंग, प्रिंटिंग से लेकर परिधान निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया शामिल होगी। यह 5 एफ विजन – “फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन, और फैशन से फॉरेन” के दृष्टिकोण पर आधारित होगा। पीएम मित्र पार्क कताई, बुनाई, प्रसंस्करण, मुद्रण, परिधान और सहायक उपकरण विनिर्माण सहित वस्त्र मूल्य श्रृंखला के सभी तत्वों में 3 लाख (प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष) रोजगार पैदा करेगा।

दरअसल वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे। यह टेक्सटाइल पार्क 5एफ (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फॉरेन अर्थात खेत से धागा से कारखाना से फैशन से विदेश) विजऩ के अनुरूप वस्त्र क्षेत्र को बढ़ावा देंगे।